
बड़हलगंज: नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज के तत्वावधान में आगामी 22 दिसंबर से नेशनल इण्टर कालेज के खेल के मैदान पर आयोजित होने जा रहे अखिल भारतीय फुटबाल मैच के कैलेंडर व कार्ड का विमोचन शुक्रवार को स्थानीय एक मैरेज हाल में किया गया।
शुक्रवार को दोपहर बाद मैरेज हाल में क्लब सदस्यों, खिलाड़ियों की उपस्थिति में कैलेण्डर व कार्ड का विमोचन अप्रवासी भारतीय अनुराग चंद, विजय चंद,बिल्डर वरुण मिश्र तथा नगर के मशहूर स्वर्ण व्यवसाई अजय सोनी ने किया। उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए अनुराग चंद ने कहा कि फुटबाल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। नेशनल स्पोर्टिंग क्लब बड़हलगंज भी इस क्षेत्र ही नहीं वरन पूर्वांचल के सबसे पुराने क्लबों में एक है। ऐसे क्लब से जुड़कर मैं गौरव की अनुभूति कर रहा हूं। क्लब व इससे जुड़े खिलाड़ियों के हित में जो बन पड़ेगा करूंगा। इसके लिए दस एनआरआई को क्लब से जोड़ चुका हूं। बीस और जुड़ने वाले हैं। विजय चंद, अजय सोनी व वरुण मिश्र ने भी क्लब के अध्यक्ष व सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके परिश्रम से इस क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करें। हम सभी हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार हैं। इसके पूर्व क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उज्जैन, कार्यकारी अध्यक्ष डा रमेश चंद के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने उपस्थित अतिथियों सहित सभी पत्रकारों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र दे स्वागत किया। संचालन नरेन्द्र प्रताप उर्फ मुन्ना शाही ने किया।इस अवसर पर शिव प्रकाश यादव,डा इकबाल, डा तहसीन अहमद, डा पीडी राव,डा बबलू तिवारी, बीरू सोनकर,राज शर्मा, शैलेन्द्र कुमार, आजाद अहमद इंद्रजीत यादव संतोष, मोहसिन, अरविन्द,कमरूद्दीन, अनिल यादव, राजेंद्र मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।

