मेडिकल कॉलेज के प्रवेश द्वार का अंततः कल उद्घाटन
12-Dec-2025 10:25 PM
मंत्री के हाथों गेट उद्घाटन का पहला मामला
रायपुर, 12 दिसंबर। पांच साल से बन रहे और बनने के बाद रायपुर मेडिकल कॉलेज के प्रवेश द्वार का अंततः कल उद्घाटन का अवसर आ गया । यह प्रदेश में किसी प्रवेश द्वार के लिए उद्घाटन समारोह आयोजित करने का पहला मामला है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कल दोपहर 12 बजे उद्घाटन करेंगे। यह प्रवेश द्वार कांग्रेस शासन काल में मंजूर होने के बाद बनना शुरू हुआ था। 2023 में चुनाव पूर्व उद्घाटन होना था।
मंत्री जायसवाल कल कालेज में नए छात्रावास, क्लीनिकल फोरेंसिक मेडिसिन एवं टाक्सीकोलाजी यूनिट ,रेडियो डायग्नोसिस विभाग के कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। कालेज के डीन ने कल सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सा विशेषज्ञ, अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की है।

