पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश

NFA@0298
1 Min Read


IMG-20251208-WA0032

 

कौशाम्बी।जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सोमवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों ने अपनी शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं।जनसुनवाई के दौरान, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने स्वयं उपस्थित होकर प्रत्येक फरियादी के शिकायती प्रार्थना पत्र को अत्यंत गंभीरता और ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने शिकायतों की प्रकृति को समझने के बाद, मौके पर मौजूद संबंधित पुलिस प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए।एसपी ने निर्देशित किया कि प्राप्त प्रत्येक शिकायत पर त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। “प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके। हमारा लक्ष्य है कि पुलिस पर जनता का विश्वास और अधिक मजबूत एवं सुदृढ़ हो।



Source link

Share This Article
Leave a Comment