टोल प्लाजाकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत

NFA@0298
1 Min Read



बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के कथा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान काठा गांव निवासी मैनपाल के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार काठा निवासी मैनपाल पुत्र धर्मपाल सोमवार को टोल प्लाजा से अपनी ड्यूटी पूरी कर स्कूटी से घर लौट रहे थे।

दोपहर के समय जब वह काठा गांव के नजदीक पहुंचे, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैनपाल सड़क पर गिर गए और उनको गंभीर चोटे आईं। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। घटना के लिए जिम्मेदार कार चालक के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर गिरफ्तार की मांग की गई। कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment