यूपी के बहराइच में जंगली जानवरों के हमले में अब तक 10 की मौत, डीएफ़ओ ने और क्या बताया

NFA@0298
2 Min Read


यूपी के बहराइच में जंगली जानवरों के हमले में अब तक 10 की मौत, डीएफ़ओ ने और क्या बताया


08-Dec-2025 9:07 AM

उत्तर प्रदेश में बहराइच में इंसानों पर जंगली जानवरों के हमले जारी हैं. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चार महीने के एक बच्चे पर जंगली जानवर के हमले की घटना सामने आई है.

डीएफ़ओ राम सिंह यादव ने बताया, “आज रात लगभग डेढ़ बजे मल्लहनपुरवा गांव में सूचना मिली कि एक चार महीने के बच्चे को वन्य जीव उठा ले गया है. गांव में मौजूद टीम तत्काल मौक़े पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी ली गई, लेकिन अब तक बच्चे को नहीं खोजा जा सका है.”

उन्होंने बताया, “टीमें अन्य क्षेत्रों में भी बच्चे की तलाश कर रही हैं. जहां भी सूचनाएं मिल रही हैं हर जगह बच्चे को खोजा जा रहा है. जल्द ही हम बच्चे को रेस्क्यू करेंगे.”

इसके अलावा डीएफ़ओ राम सिंह यादव ने बताया, “अब तक इस क्षेत्र में 10 मौतें हुई हैं और क़रीब 32 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा चार भेड़िए भी मारे गए हैं.”

बीते कई महीनों से बहराइच और आसपास के इलाक़ों में भेड़ियों के हमले की घटनाएं सामने आई हैं. (bbc.com/hindi)



Source link

Share This Article
Leave a Comment