पाटन।विकास खण्ड के धर्मनगरी ग्राम कौही के पोखन देवांगन के सुपुत्र देवेन्द्र कुमार का अग्निवीर(जी.डी.)के रूप में चयन होने के बाद प्रथम बार गृह ग्राम आगमन पर ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।देवेंद्र कुमार कौही गाँव के पहले युवा हैं जिनका चयन अग्निवीर में चयनित हुआ है। यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया है।आज अपने निज निवास पर पहुंचने पर विधायक प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि, सरपंच पंच सहित ग्रामीण मिलने पहुंचे।सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
विधायक प्रतिनिधि पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने देवेंद्र देवांगन को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि देवेंद्र की सफलता युवाओं के लिए एक प्रेरणा है उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।निश्चित रूप से इसका लाभ सभी क्षेत्र के प्रतिभागी युवाओं को मिलेगा।सरपंच लीना साहू व पूर्व जनपद सदस्य रमन टिकरिहा ने कहा देवेंद्र ने अपनी लगन से पूरे गाँव का नाम रोशन किया है।उनका चयन हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है कि यदि ठान लिया जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने भी देवेन्द्र के माता-पिता को बधाई दी और उनके सैन्य जीवन की सफलता के लिए कामना की युवा अग्निवीर ने सभी ग्रामवासियों और पंचायत का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह देश की सेवा में अपनी पूरी क्षमता लगा देंगे। उनका सम्मान समारोह क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर बन गया है।
उक्त अवसर पर अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष,विधायक प्रतिनिधि ज़िप दुर्ग,राजेश ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष,दिनेश साहू सदस्य जप,रमन टिकरिहा पूर्व जनपद,भेद प्रकाश वर्मा,डा नोहर साहू,लीना साहू सरपंच,सोमेश्वर ठाकुर,कमलकांत पाठक,हेमू सोनकर उपसरपंच,जेठू साहू,धनेश्वर देवांगन ,हिमांशु सोनकर,चैन निषाद,हरि साहू,खेमलाल साहू,शिव साहू,मूलचंद साहू,लोकेश साहू,तिलोचन साहू,सुरेश साहू,उकेश साहू,मन्नू निर्मल,कुमार सोनकर,धनंजय देवांगन,संजय साहू,विवेक साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

