आईएमए के नये पदाधिकारियों ने संभाली कमान

NFA@0298
2 Min Read


लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), लखनऊ शाखा का वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में हुआ। सत्र 2025–26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से अपनी जिम्मेदारी ग्रहण कीं। विगत 21 वर्षों से रिक्त पड़े सचिव के पद को इस वर्ष डॉ. श्वेता श्रीवास्तव ने सुशोभित किया,जबकि डॉ.मनोज कुमार अस्थाना ने अध्यक्ष पद की शपथ ली।

मुख्य अतिथि विधायक डॉ.नीरज बोरा,पूर्व अध्यक्ष,आईएमए लखनऊ ने चिकित्सा समुदाय की भूमिका, संवेदनशीलता और स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों को उन्नत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आईएमए लखनऊ नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के आगे बढ़ाएगा। विशिष्ट अतिथि डॉ.नरेंद्र अग्रवाल एवं डॉ.एनबी. सिंह ने आईएमए की सामाजिक और चिकित्सीय जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन की सक्रिय भूमिका जनस्वास्थ्य सुधार में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

b360e5e3-42ad-4f65-b3cf-9dbbf163b8ee

सत्र 2024–25 की अध्यक्ष डॉ. सरिता सिंह और सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि आने वाले वर्ष में आईएमए लखनऊ जन स्वास्थ्य जागरूकता, चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान और सामुदायिक कार्यक्रमों के विस्तार पर विशेष ध्यान देगा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार अस्थाना और सचिव डॉ. श्वेता श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे चिकित्सा समुदाय के सशक्तिकरण और समाज हित के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए आईएमए के साथ सक्रिय सहयोग बनाए रखें। उन्हें आश्वस्त किया कि नई टीम पारदर्शिता, समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य करेगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment