बोर्ड परीक्षा पर केन्द्रित विजन, परिणाम को बेहतर बनाता है – बीईओ देवांगन

NFA@0298
2 Min Read


पाटन। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हो पर विभाग ने कमर कस ली है। बच्चों को सतत प्रेरणा के साथ अभ्यास कराने का तरीका पर जोर देना ताकि बोर्ड परीक्षा में बेहतर सफलता मिल सके के उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय में कार्यान्वित हो के जायजा के साथ बच्चों व शिक्षकों को प्रेरित करने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डालेन्द्र कुमार देवांगन ने विकास खण्ड पाटन के सेजेस पतोरा , सेजेस जाम गांव आर , कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सेलूद एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भरर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 10 वी एवं 12 के छात्र-छात्राओं से सीधे रुबरु होते हुए उनके द्वारा किया जा रहा तैयारी का जानकारी लिया और बोर्ड परीक्षा में कैसे ब्लूप्रिंट का उपयोग करते हुए गणित , विज्ञान के साथ सभी विषय का रणनीति के साथ बिना किसी दबाव के अध्ययन करें हेतु प्रेरित किया।बीईओ देवांगन ने अपने स्कूली जीवन का , विशेष कर बोर्ड परीक्षा के दौरान की तैयारी कैसे किया का कहानी सुनाकर बच्चों को मोटिवेट किया।

गुणवत्तायुक्त शिक्षा हम सब की मुख्य ध्येय है और इस कार्य को ईमानदारी से करना हमारा कर्तव्य है कहा। साथ ही शिक्षण कार्य का बेहतर नियोजन एवं समय का प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी को दोहराया। सेजेस जाम गांव आर में कक्षा 12 वी के छात्र-छात्राओं से विषय गत चर्चा करते हुए सभी विषयों की अध्ययन-अध्यापन के संबंध में प्रश्नोत्तर किया जहां रसायन विषय के व्याख्याता का अवकाश में होने के कारण रसायन विषय की अध्यापन प्रभावित हो रहा है की जानकारी मिला।

संबंधित प्रभारी प्राचार्य को विषय का अध्यापन सतत हो हेतु निर्देशित किया। सेलूद हायर सेकंडरी स्कूल में नवभारत साक्षरता उल्लास महापरीक्षा की तैयारी के सम्बंध में वीटी छात्र-छात्राओं से चर्चा कर असाक्षरों को परीक्षा केंद्र तक लाने व परीक्षा में शामिल कराने प्रेरित किया। विद्यालय में कामर्स के छात्रों द्वारा तैयार किया गया बैंक माडल का अवलोकन कर माडल बनाने वाले छात्र-छात्राओं की सराहना किया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment