मैच देखने पहुंचे दर्शकों की बेरहमी से पिटाई की

NFA@0298
1 Min Read


देखें VIDEO: मैच देखने पहुंचे दर्शकों की बेरहमी से पिटाई की


05-Dec-2025 11:39 AM

सोशल मीडिया में सीएससीएस को लानत भेज रहे लोग 

रायपुर, 5 दिसंबर। तीन दिसंबर को वनडे मैच के लिए बीसीसीआई और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की व्यवस्थाओं ने सबले बढ़िया छत्तीसगढ़ की लोकोक्ती को शर्मसार किया है। एक तो इंटरनेशनल खिलाड़ियों की सुरक्षा में पुराने अपराधियों को तैनात किया और दूसरी ओर दर्शकों की पिटाई करवाने से भी गुरेज नहीं किया गया ‌। स्टेडियम में कथित व्यवस्था बनाने के लिए तैनात किए गए सीएससीएस से अनुबंधित प्राइवेट सुरक्षा गार्डों ने दर्शकों की बेरहमी से  पिटाई की। इस पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

इसे देखने वाले न केवल वायरल कर रहे हैं बल्कि बीसीसीआई ,छग स्टेट क्रिकेट संघ की आलोचना भी कर रहे हैं। स्टेडियम के रैंप से उपर जा रहे एक दर्शक युवक को बेरहमी से सुरक्षा गार्ड के हाथों पीटते देखा जा सकता है। इस युवक के टिकट लेने के बाद भी दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया गया। बीसीसीआई,सीएससीएस के इंटरनेशनल तो दूर लोकल मैच स्तर से भी ग‌ए गुज़रे  ख़राब‌ इंतजाम,व्यवस्थाओं के चलते सैकड़ों दर्शक परेशान हुए।



Source link

Share This Article
Leave a Comment