
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह के समय एक घर में अचानक आग लगी, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग में फंसे बच्चों एवं पत्नी को बचाने में युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बुधवार को बताया कि गंगा नगर राजापुर मोहल्ला निवासी अजय आनंद उर्फ ऋषि (38) के घर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्नि शमन दस्ते के कर्मचारी दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आनंद धुएं की वजह से अचेत होकर गिर गया। आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया।

