प्रधान आरक्षक की गोली मारकर हत्या, आरोपी

NFA@0298
3 Min Read


रायगढ़। CG NEWS : जिले में बुधवार तड़के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के भीतर हुए दर्दनाक घटनाक्रम ने पूरे विभाग को स्तब्ध कर दिया। सुबह लगभग 4 बजे आरपीएफ के प्रधान आरक्षक कुमार सिंह लदेर ने अपने ही सहकर्मी प्रधान आरक्षक प्रेम किशोर मिश्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि मौके पर ही मिश्रा की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे व जांच शुरू की।

– Advertisement –

Ad image

घटना के विषय में जब अन्य आरपीएफ कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी तब जिला पुलिस एएसपी रायगढ़ आकाश मरकाम तुरंत घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद आरपीएफ आईजी मुनव्वर खुर्शीद, एसी हसन, जीआरपी डीएसपी एस.एन. अख्तर भी पोस्ट पहुंचे। मौके पर एफएसएल अधिकारी पी.एस. भगत ने घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए बताया कि मृतक के सिर में तीन गोलियां दागी गई थीं, जबकि चौथी गोली उसकी बाईं आंख को छूकर निकली।

– Advertisement –

Ad image

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पहली तीन गोलियां सीसीटीवी कक्ष के बाहर से चलाई गई जबकि चौथी गोली आरोपी ने कमरे का गेट खोलकर मारी।जानकारी के अनुसार, घटना की रात पी.के. मिश्रा की रात्रि गश्त थी और सुबह ड्यूटी से लौटकर वे सीसीटीवी कक्ष में आराम कर रहे थे। आरोपी लदेर की ड्यूटी मालखाना देखरेख में थी, जिसके चलते वह मालखाने का ताला आसानी से खोल सका और हथियार निकालकर वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी डीएसपी अख्तर ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था। मृतक और आरोपी दोनों 2001 बैच के कर्मचारी थे, जबकि आरोपी के खिलाफ पहले भी गंभीर मामला दर्ज हो चुका है। 2019 में उसने बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट में अपने तत्कालीन ओसी पर तलवार से हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसे सजा भी हुई थी, लेकिन बाद में सहानुभूति के आधार पर वापस सेवा में लिया गया था।

– Advertisement –

Ad image

आरपीएफ कर्मियों ने बताया कि आरोपी कम सोता था, बीपी की दवाएं लेता था और अक्सर कॉपी में कानूनी धाराएं व धार्मिक विषयों से जुड़ी बातें लिखता रहता था। वह सहकर्मियों से बहुत कम बातचीत करता था। घटना के बाद दोपहर 3 बजे मृतक का शव मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। मृतक प्रेम किशोर मिश्रा रायगढ़ रेलवे कॉलोनी में रहते थे और मूलतः रीवा मध्यप्रदेश के निवासी थे। वहीं आरोपी कुमार सिंह लदेर का मूल निवास केरारोड, जांजगीर है। इस हृदयविदारक घटना से आरपीएफ विभाग में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।

 

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment