
बदायू। बुधवार को दिव्यांग एकता संगठन समिति द्वारा विश्व विकलांग दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मालवीय आवास गृह में किया गया, जहां बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एकत्रित हुए और सरकार की नीतियों के विरुद्ध नारेबाज़ी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
दिव्यांग एकता संगठन समिति के अध्यक्ष सदाकत खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद दिव्यांगजन की समस्याओं पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पेंशन, रोजगार, आवास एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार की माँग आज भी अधूरी है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में दिव्यांगजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई है। इस मौके पर सुधीश कुमार, नन्हेंलाल, राजकुमार, मुजाहिद, मोहम्मद शाहरुख, शानू खान, इलमान खान, देवेंद्र सिंह, शकील अहमद, रचना पाल, भरत कश्यप, कल्लू अंसारी, सरूद्दीन, संजीव कुमार, समरीन, रुबीना, रोशन जहां, गुलशन जहां, चंद्रभान सिंह, रईस खान, रमेश प्रजापति, सोहेल अहमद, बिल्किस फातिमा, रेशमा खान, फहीमुद्दीन, आसिफ अब्बासी, तारिक गाजी, राजा खान, फरमान सैफी, नौशाद हुसैन, सुनील कुमार प्रजापति, नरेश राणा आदि उपस्थित रहे।

