युवा कवि समीर चन्द्र साहू ने किया आकाशवाणी रायपुर में कविता पाठ

NFA@0298
1 Min Read


उतई नगर निवासी प्रहलाद _कुसुमलता साहू के सुपुत्र व वरिष्ठ भाजपा नेता धनराज साहू रानीतराई के नाती युवा कवि समीर चन्द्र साहू “लोरिकचन्द्र” जो वर्तमान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के लोकसंगीत के छात्र हैं। दिनांक 30 सितम्बर को आकाशवाणी केन्द्र रायपुर में ’युववाणी‘ के अन्तर्गत संचालित होने वाले कार्यक्रम “माटी के आंखर” में समीर ने अपनी स्वरचित कविता: डेहरी , माटी , देवहारिन , पेड़ , गाँव के सुरता , मया आदि कविता का पाठन किया। जिसका प्रसारण 3 अक्टूबर संध्याकालीन 5 बजे प्रसारित होगा । समीर ने अपना अनुभव साझा करते हूए कहां कि मेरे लिये यह एक अविस्मरणीय मौका रहा। बचपन से आकाशवाणी में कवियों की कविताओं को सुनना और अपने आप को भी उस स्थान पर देखने की चाह आज गुरुजनों और परिवार के आर्शीवाद से सफल हुई। समीर ने इस मौके के लिए समस्त आकाशवाणी परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment