रायपुर, छत्तीसगढ़ : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की पुरुष एवं महिला टेनिस टीमों का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, जयपुर (राजस्थान) में भागीदारी हेतु किया गया है। देशभर की विश्वविद्यालयों में से केवल शीर्ष 8 टीमें ही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चयनित होती हैं,
जिनमें PRSU की दोनों टीमों का शामिल होना विश्वविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवंबर 2025 से 3 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है। प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय की टेनिस टीमें समर्पण और अनुशासन के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, तथा प्रत्येक मैच में अपनी क्षमता का उत्कृष्ट परिचय दे रही हैं। खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन ने इस राष्ट्रीय मंच पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर गर्व व्यक्त किया है।
टीम का विवरण इस प्रकार है:UCM (University Contingent Manager): डॉ. राजीव चौधरी, DSWप्रबंधक (Manager): डॉ. प्रिया कनोजे, खेल अधिकारीपुरुष टेनिस टीम के सदस्य:दीपेश नेतामखिरमन टांडीमोनेश यादवदेवेंद्र सिंहजसवेद शर्मामहिला टेनिस टीम के सदस्य:त्रिवेणी सोनकरमेघा बंजारेउर्वशी बंजारेजितेश्वरी साहूविश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि KIUG में भागीदारी स्वयं एक सम्मान है, और टीमों का अब तक का प्रदर्शन उत्साहजनक है। विश्वविद्यालय अपने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और आगामी मैचों में सफलता की कामना करता है।

