खेल डेस्क। भारत ने रविवार को रांची में खेले गए पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका (Ind vs RSA) को 17 रन से मात दी। मैच में भारत ने 349/8 का बड़ा स्कोर बनाया, और बाद में गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 332 रन पर आउट कर तीन मैचों की सीरीज में 1–0 बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 349/8 का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन और कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों में 60 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका की पारी में गेंदबाज़ों ने बेहतरीन वापसी की। 11 रन पर ही दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए मैथ्यु ब्रिट्जके (72) और टोनी डी जोर्जी (39) के बीच 66 रन की साझेदारी कर पारी संभालने की कोशिश की। जोर्जी के आउट होने के बाद ब्रिट्जके और डेवाल्ड ब्रेविस (37) के बीच 53 रन की साझेदारी हुई।
130 रन पर पांच विकेट गंवा देने के बाद दक्षिण अफ्रीका के ब्रिट्जके और मार्को यानसेन (70) ने पारी संभालने की कोशिश की और दोनों मिलकर 97 रन जोड़े। 227 रन के स्कोर पर यानसेन के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी दोबारा लड़खड़ा गई। यानसेन को कुलदीप यादव ने आउट किया। इसके बाद उसी ओवर में मैथ्यु ब्रिटज्के को आउट करके बाद भारत की वापसी कराई।
कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। हर्षित राणा ने तीन और अर्शदीप सिंह ने भी 2 विकेट लिए। आखिरी के ओवरों में कॉर्बिन बोच (67) ने कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
विराट कोहली की शतकीय पारी और गेंदबाज़ों की कड़ी मेहनत इस जीत की वजह रही। इसके साथ ही क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का टेस्ट फॉर्मेट में 51 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली का यह 52वां वनडे शतक है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने भी वनडे में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड बना दिया। रोहित के अब 352 छक्के हो गए हैं। उन्होंने 351 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हारा भारत, दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल बाद किया क्लीन स्वीप

