
लखनऊ। सुल्तानपुर रोड कबीरपुर इलाके में स्थित इंडियन ढाबा में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना हजरतगंज फायर कंट्रोल रूम में मिली। गोसाईगंज फायर स्टेशन को सूचना दी गई।
गोसाईगंज फायर स्टेशन से फायर टेंडर और प्रभारी एफएसएसओ सत्येन्द्र कुमार सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि ढाबे के पूरे हिस्से में आग तेजी से फैल चुकी थी। चारों ओर घना धुआं छाया था।
स्थिति की गंभीरता देखते हुए टीम ने चारों दिशाओं से आग को घेरकर बुझाने की योजना बनाई। इस दौरान आग और तेजी से फैलने लगी। इसको देखते हुए एसजीपीजीआई फायर स्टेशन से एक अतिरिक्त फायर टेंडर भी मंगाया गया। ढाबे के भीतर भरे घने धुएं को बाहर निकालने के लिए पीछे बने दरवाजे को कटर मशीन से काटकर वेंटिलेशन तैयार किया गया। करीब 40 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

