बिलासपुर। CG Crime : कोटा पुलिस ने मोहनभाटा के रहने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है जो नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोपी था। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने तुरंत पतासाजी शुरू की और पता लगाया कि आरोपी और अपहृता मटसगरा के आगे नहर के पास देखे गए हैं।
पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और अपहृता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। आरोपी रमन चतुर्वेदी को धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई तुरंत की गई और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी निगरानी में रखा गया है।



