भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा। CG Crime : जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र में हुई सिलसिलेवार चोरी का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। कस्तूरी ट्रेडर्स में हुई चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना अकलतरा पुलिस और साइबर टीम की सक्रियता से यह बड़ी सफलता मिली है।
आरोपियों के कब्जे से करीब 3 लाख रुपए नगद, सोने–चांदी के जेवरात, 28 चांदी के सिक्के, दो मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अर्चित अग्रवाल शादी में गए हुए थे, उसी दौरान आरोपियों ने ताला तोड़कर घर में रखी नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। मुख्य आरोपी किशन, जो प्रार्थी के घर पर पहले पुताई का काम कर चुका था, उसने ही पूरी रेकी कर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद तीन स्थानीय युवक दादा उर्फ राजेश रागड़े, सुभाष उर्फ बाबू और राजेश सिदार ने मुख्य आरोपी अफरोज को ब्लैकमेल कर चोरी की रकम में से हिस्सा ले लिया। पुलिस ने इनसे भी रकम और घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किए हैं।
दो आरोपी फरार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दो अन्य दुकानों मां मोबाइल और साईं डेलीनिड्स में हुई चोरी की भी वारदात कबूल की है। इन मामलों में भी अफरोज से 13 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। प्रकरण में दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।



