बिलासपुर। CG Crime : न्यायधानी के सरकंडा पुलिस ने इलाके में हुई तीन चोरी की घटनाओं को सुलझाते हुए दो युवकों और तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, नूतन चौक निवासी अमरू राम साहू जब परिवार के साथ गांव गए थे, उसी दौरान घर से चांदी के जेवर, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य सामान मिलाकर करीब 45 हजार रुपये का माल चोरी हो गया था।
इसी तरह अशोक नगर में कन्हैया लाल चौबे के निर्माणाधीन मकान से लोहे का सामान, वायर, हथौड़ा और वाइब्रेटर मशीन समेत करीब 18 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ था। पुलिस दोनों मामलों की जांच चल रही थी कि इसी बीच सूचना मिली कि सुमित ठाकुर नाम का युवक चोरी की वाइब्रेटर मशीन बेचने की कोशिश कर रहा है।

78 हजार का सामान बरामद
टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी नरेन्द्र सिंह और तीन नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि इन्हीं में से एक नाबालिग ने मोहम्मद खालिद के घर से एसी और ट्रांसफार्मर का कॉपर वायर चुराया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।



