
उरई। रामपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत जगम्मनपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह ने बताया कि शैलेंद्र सिंह (26) ने कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह जब शैलेंद्र अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो बेटे का शव फांसी पर लटक रहा था। परिजनों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामपुरा थाना पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है।

