लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने खुद बताया कहां हैं वो, तलाश में यूपी पुलिस की दो टीमें

NFA@0298
2 Min Read


लेंस डेस्‍क। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किए गए एक पोस्‍ट के खिलाफ एफआईआर का सामना कर रहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वह यूपी पुलिस के निशाने पर हैं। बताया जाता है कि दो नोटिस जारी होने के बाद भी वह इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचीं। जिसके बाद लखनऊ, बनारस और अंबेडकर नगर में उनकी तलाश तेज कर दी गई, लेकिन अभी तक वह मिली नहीं हैं।

हालांकि नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। हाल की एक पोस्‍ट में उनकी अपने पति के साथ फोटो है। जिसमें कैप्शन लिखा – “सब विरुद्ध हैं माधव! सब हारेंगे पार्थ।” यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक ताजा पोस्‍ट में नेहा सिंह राठौर ने कहा है कि अभी तक न तो उन्‍हें नोटिस मिला है और न उनके घर पुलिस आई है…न वह फरार हैं न ही गिरफ्तार हुई हैं। उन्‍होंने अफवाहों पर ध्‍यान न देने की बात कही है। साथ ही संविधान दिवस पर मूल कर्तव्यों का गीत लिखने की बात कही है।

नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कई मुकदमे चल रहे हैं। खास तौर पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर कुछ ऐसे पोस्ट डाले थे, जिन्हें भड़काऊ और संवेदनशील माना गया। इन पोस्ट्स का पाकिस्तानी मीडिया और प्रोपेगैंडा हैंडल्स ने भी इस्तेमाल किया था, जिसके बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई।

पुलिस ने उन्हें कई बार नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने बुलाया, लेकिन नेहा हर बार बीमारी या अन्य कारण बताकर पेश नहीं हुईं। मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। कोर्ट के आदेश के बाद अब लखनऊ पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें बना दी हैं और तलाश तेज कर दी है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment