पाटन। ग्राम सेलूद निवासी त्रिभुवन यदु को पाटन राज युवा कार्यकारिणी में स्थान मिला है। त्रिभुवन को ठेठवार यादव समाज युवा प्रकोष्ठ में पाटन राज प्रचार मंत्री का दायित्व मिला है। उनकी नियुक्ति युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश यदु की अनुशंसा पर राज अध्यक्ष ईश्वर यादव ने की है।

