रोहित-विराट को देखने रायपुरवासियों में

NFA@0298
1 Min Read


Ind vs SA Tickets : भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच तीन दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होना है। इसके लिए 24 नवंबर को सुबह इंडोर स्टेडियम स्थित टिकट काउंटर पर स्टूडेंट्स के लिए 1500 रुपये वाली टिकट सिर्फ 800 रुपये में उपलब्ध कराई गई। रियायती दर की जानकारी मिलते ही छात्रों की भारी भीड़ सुबह चार बजे से ही स्टेडियम पहुंचने लगी, जिसके चलते लंबी कतारें लग गईं।

बता दे भीड़ नियंत्रित करने में कठिनाई होने पर पुलिस को बीच-बीच में हल्का बल प्रयोग कर व्यवस्था संभालनी पड़ी। छात्रों के बीच धक्का-मुक्की और लाइन तोड़ने की कोशिशों के कारण कई बार अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थिति को कुछ ही समय में सामान्य कर लिया। छात्रों में रियायती टिकट को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला और कई घंटे इंतजार के बाद उन्हें टिकट हासिल हुआ। वही प्रशासन ने अगले चरण की टिकट बिक्री में अतिरिक्त काउंटर और बैरिकेडिंग बढ़ाने की भी तैयारी शुरू कर दी है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment