रानीतराई।निपानी में कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार फेल हो चुका है काला धुआ फेक रही है।किसान,मजदूर,महिला,बेरोजगार,युवा सहित सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह से बंद कर दी है।यहां तक यह सरकार पंचायत में आने वाली 15वे वित्त,मूलभूत राशि को देने में अक्षम नजर आ रही है।विकास कार्य,सरकारी योजनाएं पूरी तरह से धरातल पर नजर नहीं आ रही है।किसानों की समस्याओं को गंभीर बताई किसानों को ना तो खाद मिली ना तो अब बेचने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि समिति के कर्मचारी द्वारा आंदोलन को जायज बताया सबसे समस्या किसानों का है अब किसानों को धान बेचने को मजबूर हो चुके हैं किसी के नाम गायब है तो किसी का और कुछ गायब है लोग तहसील एवं पटवारी के चक्कर काट रहे हैं यहां तक किसानों को खुद के कमाई को सरकार के पास नहीं बेच पा रहे हैं। सरकार खाद नहीं देने के कारण लोगों को भारी दिक्कत हुई और अधिक राशि में खरीदना पड़ा समय में खाद नहीं मिलने से उत्पादन में भी कमी दिख रही है उक्त बातें ग्राम निपानी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन में कही।
अध्यक्षता पूर्व जिप उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू ने की।
स्वागत भाषण ग्राम के सरपंच राजेश ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में 18करोड़ की राशि से विकास कार्य हुआ है।आज भाजपा की सरकार में सभी सरपंच ठन ठन गोपाला हो गए हैं।ठाकुर ने सभी अतिथियों को भावभरा निमंत्रण स्वीकार करने को आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राकेश ठाकुर (जिला कांग्रेस अध्यक्ष),नोमिन हितेश ठाकुर (सदस्य जिला पंचायत दुर्ग),
राजेश ठाकुर(अध्यक्ष,ब्लॉक कमेटी जामगांव R),रश्मि भेदप्रकाश वर्मा (सदस्य जनपद पंचायत पाटन),सोहन जोशी(मंडल अध्यक्ष रानीतराई),तोरण साहू(उपसरपंच),भोजराम रघुवंशी(निपानी सेक्टर प्रभारी),संतोषसिंह ठाकुर,हेमंत कुमार,निलेश सिन्हा,रमेन्द्रसिंह ठाकुर,धनीराम सिन्हा,झुमुक लाल रघुवंशी एवं पंचगण मंचासीन रहे।
इस अवसर पर भविष्य जैन,संतोष पटेल,डा के के साहू,सुतीक्ष्ण साहू,धनेश सिन्हा,संतोष साहू,दिलीप सिन्हा,दिनेश साहू,लोकेश सिन्हा,योगेश साहू,मोहित सारथी,अमितेश ठाकुर,खेमलाल सिन्हा,ऐश्वर्य ठाकुर,चरण ठाकुर,अरुण,तामेश्वर बंजारे,बिट्टू बनपेला,अभिषेक ठाकुर,मनोज कुमार,नितेश यादव,चूरामन यादव,पुनेश्वर सिन्हा,डीकेश सिन्हा,पुष्पेंद्र साहू यंग स्टार क्लब एवं अंचलवासी शामिल हुए।

