छत्तीसगढ़ के सुकमा में वॉर्मअप के दौरान Junior footballer की मौत

NFA@0298
2 Min Read


रायपुर। खेल जगत से छत्तीसगढ़ को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। बस्तर ओलंपिक में मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले 14 वर्षीय फुटबॉलर (Junior footballer) मोहम्मद फैजल का रविवार सुबह मैदान में वॉर्मअप के दौरान मौत हो गई।

सुकमा के छिंदगढ़ के खिलाड़ी फैजल हर दिन की तरह सुबह ट्रेनिंग के लिए मैदान पहुंचने के बाद वार्मअप के दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़े। मैदान में मौजूद प्रशिक्षकों और साथियों ने तुरंत उन्हें छिंदगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फैजल छिंदगढ़ के एक स्कूल में नवमी कक्षा में पढ़ता था और एथलेटिक्स में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा था। हाल ही में बस्तर ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसने मेडल हासिल किया था। उसकी इसी क्षमता की वजह से प्रशिक्षक उसे भविष्य का उभरता हुआ खिलाड़ी मानते थे।

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआती जानकारी के आधार पर मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट हो सकती है। किशोर उम्र में ऐसे मामले बेहद दुर्लभ माने जाते हैं। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ेें : दिल्ली के एक मोहल्ले जितनी आबादी वाला कुराकाओ पहुंचा फीफा विश्व कप में



Source link

Share This Article
Leave a Comment