पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तहसील साहू संघ दुर्गग्रामीण के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

NFA@0298
3 Min Read


  • समाज के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद की गरिमा बनाए रखें -ताम्रध्वज साहू

दुर्ग। प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू तहसील साहू संघ दुर्गग्रामीण के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये। समारोह का आयोजन दुर्ग ग्रामीण के ग्राम कोनारी कमला भवन में आयोजित हुआ। सभी अतिथियों ने समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू ने साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों नवनिर्वाचित तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष पुसऊ राम साहू, उपाध्यक्ष लक्ष्मी साहू, उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, संघठन सचिव सुमरन साहू, संगठन सचिव महिला द्रोपती साहू साथ मनोनीत पदाधिकारी गण महासचिव उमाशंकर साहू, द्वारिका साहू, को शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम के मुख्यआतिथि प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता जिला साहू संघ अध्यक्ष नंद कुमार साहू, विशेष अतिथि पूर्व केबनिट मंत्री रमशीला साहू, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विद्यायक डॉ दया राम साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड दीपक साहू, पूर्व वरिष्ट समाजसेवी राजेन्द्र साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ कर्मा की आरती कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज से ही प्रेरणा मिलती हैं, समाज की आदर्श जीवन स्थापित करने में मुख्य भूमिका रहती है, समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता हैं। हमारा साहू समाज हमेशा ही अनुकरणीय रहा हैं। आप सभी सामाजिक समरसता बनाए रखे।

इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने साहू समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज से ही प्रेरणा मिलती हैं, समाज की आदर्श जीवन स्थापित करने में मुख्य भूमिका रहती है, समाज हमेशा ही साहस और विश्वास देता हैं। हमारा साहू समाज हमेशा ही अनुकरणीय रहा हैं। आप सभी सामाजिक समरसता बनाए रखें और आने वाली पीढियों को समाज में अच्छा वातावरण मिले इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि समाज की नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद की गरिमा बनाए रखे। समाज के व्यक्ति का सहज और सरल हो कर कार्य करें। समाज के हर व्यक्ति की मदद करें। बच्चों को अच्छे संस्कार दें।उन्होंने युवा वर्ग को अपनी महान हस्तियों के व्यक्तित्व को न भूलने, उनके बताए रास्तों का अनुसरण और सामाजिक समरसता को बरकरार रखने कहा। पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने सभी पदाधिकारियों को बेहतर समाज निर्माण के लिए अपना विशेष योगदान देने शुभकामनाएं दी। तथा नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए जागरूक होने, नशा से दूर रहने की सलाह दिया। स्वागत भाषण प्रीतम साहू ने दी। कार्यक्रम आभार जागेश्वर साहू ने किया। मंच संचालन द्रोपती साहू ने किया।इस अवसर पर तहसील, सभी परिक्षेत्र पदाधिकारी गण एवं ग्रामीण अध्यक्ष गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment