
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में रैन बसेरों के संचालन के संबंध में नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ वीसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो से तीन दिनों में रैन बसेरों का संचालन कर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत से शीतलहर के दौरान संचालित किये जाने वाले रैन बसेरे के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि नगर निगम/समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों में रैन बसेरों को व्यवस्थिति करके उनका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से करा लिया जाए। रैन बसेरों में साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय आदि पूर्ण करा लिया जाए। आम-जनमानस की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग लगातार उसकी मॉनिटरिंग हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि भीड़ वाले जगहों पर इस आशय का बैनर लगवाया जाए कि रैन बसेरा कहा संचालित है तथा संचालित होने वाले रैन बसेरों का आम-जनमानस में प्रचार कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों को दो दिवस में संचालित करते हुए उसकी फोटोग्राफ अपर जिलाधिकारी वि रा को भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम, अपर जिलाधिकारी वि रा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत मौजूद रहें।

