डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण,

NFA@0298
3 Min Read



प्रतापगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत तहसील सदर के प्राथमिक विद्यालय जहनईपुर, प्राथमिक विद्यालय रूपापुर व मॉडल प्राथमिक विद्यालय सगरा व तहसील पट्टी के प्राथमिक विद्यालय रूदापुर व पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल गहरीचक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह व उपजिलाधिकारी पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र भी मौजूद रहे। यह निरीक्षण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में उपस्थित बीएलओ से घर घर जाकर किये जा रहे गणना प्रपत्र वितरण की स्थिति और मतदाताओं से सम्पर्क की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना प्रपत्र अवश्य पहुंचे ताकि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी गणना प्रपत्र शीघ्र वितरित कराएं और मतदाताओं को प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में समुचित जानकारी दें। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपना गणना प्रपत्र अवश्य भरें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ के पास मतदाताओं द्वारा जमा किये गये गणना प्रपत्रों का अवलोकन भी किया और कहा कि गणना प्रपत्रों को शुद्ध रूप से भरा जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित कार्य समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण किए जाएं।

डीएम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है। इसका लक्ष्य है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। उन्होंने इसे लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। यह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 4 दिसंबर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे, जिन्हें मतदाताओं द्वारा भरकर पुनः बीएलओ को सौंपा जाना है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment