ग्राम पंचायत पांडुका का साहसिक फैसला, अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए लगभग 17 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,,,

NFA@0298
2 Min Read


खबर हेमंत तिवारी,,,,,,,,,,

पांडुका /तहसील कार्यालय छुरा के ग्राम पंचायत पांडुका में अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम को ग्राम पंचायत पाण्डुका की सरपंच की साहसिक फैसले के रूप में देखा जा रहा है और इसको लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है क्योंकि कोई भी जन प्रतिनिधि अपने भविष्य की चुनाव की चिंता करते हुए लोगों को या कहा जाए मतदाताओं को नाराज नहीं करना चाहता पर ग्राम पंचायत पांडुका में ऐसा नहीं है ।

यहां की सरपंच सुश्री भानु ध्रुव द्वारा खुद अपने परिवार के द्वारा सरकारी जमीन पर पूर्व से बने घर को(अतिक्रमण )को पहले तोड़वाया फिर दूसरों के घर को।यह साहसिक फैसला लिया जिसमें ग्राम पंचायत के उप सरपंच वा पंचो का भरपूर सहयोग रहा और अवैध रूप से ग्रामीणों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाया गया था। जिसको लेकर अतिक्रमण कारियों को विधिवत नोटिक भी दिया गया था। उसके बाद आख़िर कार सोमवार को अवैध घरों को तोड़वाया गया।

बाकायदा मौके पर नायब तहसीलदार छुरा के टीम ग्राम पंचायत की टीम और भारी पुलिस बल मौजूद रही भारी हो हल्ला के बीच अवैद्य अतिक्रमण को हटाया गया । तहसील कार्यालय छुरा वा ग्राम पंचायत के इस फैसला का जमकर तारीफ हो रहा है।क्यों कि ग्राम पंचायत पाण्डुका के ईष्ट देव सावरिन सांवरा देवता के सिंचाई कालोनी आसपास वा बाजार चौक में भी अतिक्रमण कर घर बनाया गया था।।



Source link

Share This Article
Leave a Comment