शेखावत ने गृहमंत्री को ललकारा, छत्तीसगढ़ पुलिस को फिर धमकाया

NFA@0298
2 Min Read


शेखावत ने गृहमंत्री को ललकारा, छत्तीसगढ़ पुलिस को फिर धमकाया


16-Nov-2025 2:38 PM

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायपुर, 16 नवंबर ।
 करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राज शेखावत ने आज फिर सोशल मीडिया पोस्ट कर  पुलिस को धमकी दी है। इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस को धमकी दी गई है। शेखावत ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन कान खोलकर सुन ले अब यदि सेना के एक भी पदाधिकारी या करती सैनिक पर झूठी एफ‌आईआर की जाती है तो अंजाम ऐतिहासिक होगा।

शेखावत ने अपने पोस्ट में 7 दिसंबर को रायपुर में प्रदर्शन की बात दोहराई है। इसे क्षत्रिय स्वाभिमान न्याय पंचायत का नाम दिया है। इससे पहले कल इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने पुरानी बस्ती थाने में शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 224,296,351 के तहत मामला दर्ज किया है।

गृहमंत्री को ललकारा, करणी सेना को गिरोह कहने पर गृहमंत्री विजय शर्मा को डा शेखावत ने ललकारा है। शर्मा का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है। और x में वीडियो पोस्ट कर कहा, इस महाशय ने करणी सेना को “गिरोह” कहा है। यह महाशय जन नायक है, गृहमंत्री है छत्तीसगढ़ के और हमारी माँ करनी की इस न्याय संगत पवित्र करणी सेना को “गिरोह” बता रहे है, देश के सभी करणी सैनिकों को मेरा आदेश है, इन्हे 9xx5x64xxx, 9x0x1x6xxxकॉल कर पूछा जाए हमारी माँ करणी की सेना को “गिरोह” शब्द से कैसे संबोधित किया। महाशय जी के संबोधन से तो अब यही लग रहा है, श्री वीरेंद्र सिंह जी एवं उनके परिवार पर हुए अत्याचारों के मुख्य सूत्रधार यही है, बाक़ी समय आने पर हम माँ करणी के सच्चे सेवक आपको भी और जिस पार्टी के दम पर इतना कूद रहे हो उस पार्टी को भी लोकतांत्रिक वोट की चोट एवं अन्य प्रकार से भी करारा जवाब दिया जाएगा। एक तो चोरी फिर सीनाजोरी। वाह रे सत्ता वाह।जय माँ करणी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment