
शाहजहांपुर। मेरा शहर मेरा घर अभियान के तहत शुक्रवार को नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने लोक भारती शाहजहांपुर की टीम के साथ खन्नौत नदी के लोधीपुर घाट से हनुमतधाम नये पुल तक अपस्ट्रीम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। पदयात्रा के दौरान नदी किनारे हो रहे अतिक्रमण को नजदीक से देखा गया और इसे हटाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम, राजस्व टीम, लोक भारती सदस्यों और अन्य विभागों के अधिकारियों ने पैदल चलकर नदी तट के हालात का जायजा लिया। नदी के दोनों ओर पौधरोपण कर प्राकृतिक रिवर फ्रंट विकसित करने पर विस्तृत चर्चा की गई। टीम ने बताया कि बीते दो वर्षों में आई बाढ़ ने शहर को प्रभावित किया है, ऐसे में गर्रा और खन्नौत नदियों को अविरल और निर्मल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम की राजस्व/सम्पत्ति टीम, सदर तहसील की राजस्व टीम, सिंचाई विभाग और विकास प्राधिकरण को नदी क्षेत्र का सीमांकन कर अवैध कब्जे मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि बिना जनसहभागिता के नदी संरक्षण संभव नहीं है, इसलिए अभियान में हर नागरिक की भूमिका अहम होगी। इस दौरान संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौर्य, पार्षद डी.एस. चौहान, जलकल विभाग के अवर अभियंता, राजस्व एवं सम्पत्ति विभाग की टीमें, प्रवर्तन दल के सदस्य तथा लोक भारती संस्था से डॉ. विजय पाठक, संत किशोर त्रिपाठी, आलोक कुमार मिश्रा, फतेह बहादुर सिंह, प्रेमपाल सिंह, शिवम् अवस्थी सहित नगर निगम के सैफ सिद्दीकी व अनिमेटर्स की टीम उपस्थित रही।

