जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में धमाका, 9 की मौत, अमोनियम नाइट्रेट के नमूने लेते समय हादसा

NFA@0298
2 Min Read


Jammu Nowgam blast : जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में शुक्रवार की रात जब्त अमोनियम नाइट्रेट के ढेर में जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में 9 लोग मारे गए और 27 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से 5 की हालत गंभीर है इसलिए मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।

धमाका इतना तेज था कि थाना परिसर तबाही और दहशत की जगह बन गया। मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिस वाले और फोरेंसिक विशेषज्ञ थे जो सामग्री की पड़ताल कर रहे थे। इसमें श्रीनगर प्रशासन का एक उप तहसीलदार समेत दो अफसर भी शामिल हैं।

हादसा तब हुआ जब फोरेंसिक दल और पुलिस फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक चीजों की जांच में लगे थे। अधिकारियों के मुताबिक धमाके से आसपास के भवनों को क्षति पहुंची।

घायलों को सेना के बेस अस्पताल और स्किम्स में भर्ती कराया गया। बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र सील कर दिया गया। सुरक्षाबल जांच कुत्तों के साथ घटनास्थल की तलाशी ली।

नौगाम थाना था जिसने इलाके में जैश ए मोहम्मद के पोस्टर चिपकाने की वारदात उजागर की। इन पोस्टरों से कट्टर समूह का भंडाफोड़ हुआ जिसमें उच्च शिक्षित पेशेकार थे।

मामले का खुलासा होने पर एजेंसियों ने फरीदाबाद हरियाणा से लगभग तीन हजार किलो विस्फोटक जब्त किया और कई आतंकी चिकित्सकों को पकड़ा. अक्टूबर में पकड़े गए डॉक्टरों में अदील अहमद राठेर सुरक्षा कर्मियों और बाहरी व्यक्तियों पर बड़े आक्रमण की धमकी देने वाले पोस्टर लगाते पाया गया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment