
प्रयागराज। दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के बाद से लगातार संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की लगातार निगरानी की जा रही है। लावारिस वस्तुओं की सूचना तत्काल पुलिस को सूचना दें प्रयागराज वासी। यह अपील शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने आमजन से किया।
उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो के माध्यम से आम जनता को संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं एवं व्यक्तियों से सावधान रहने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जारी हाई अलर्ट के दृष्टिगत कमिश्नरेट प्रयागराज नगर जोन पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान व पुलिस प्रबंध के संबंध में जानकारी दी गई।

