नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म Reddit के एक यूजर की पोस्ट अब वायरल हो रही है। उस यूजर ने ब्लास्ट से कुछ घंटे पहले ही एक पोस्ट डालकर दिल्ली में भारी पुलिस और सेना की मौजूदगी को लेकर सवाल उठाया था। अब यह पोस्ट वायरल हो गया है और इसकी टाइमिंग को लेकर लोग हैरान हैं।
यह पोस्ट सोमवार शाम 4 बजे के करीब Reddit पर डाली गई थी, जबकि धमाका करीब 7 बजे हुआ। धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।
यूजर ने Reddit में पोस्ट किया, ‘Is something going on in Delhi?’ यह इस पोस्ट का टाइटल था।
इसके बाद यूजर ने खुद को 12वीं क्लास का स्टूडेंट बताते हुए लिखा, ‘मैं अभी स्कूल से लौटा हूं और सच में हर जगह पुलिस, आर्मी और मीडिया नजर आई, लाल किले में, मेट्रो में, हर जगह। जब मेट्रो से जा रहा था, तब इतने सैनिक पहले कभी नहीं देखे। क्या आज कुछ चल रहा है?’
इस पोस्ट में सबसे हैरान करने वाली जो बात है वह लाल किला क्षेत्र का ज़िक्र। यह वही इलाका है, जहां बाद में i20 कार में भीषण विस्फोट हुआ।
धमाके के कुछ घंटों बाद यह Reddit पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया। Reddit पर इसे अब तक 2,000 से ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं, और X पर भी यह खूब शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि धमाका सोमवार शाम पुरानी दिल्ली के लाल किला इलाके में हुआ, जहां सड़क किनारे खड़ी एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल से कार के मलबे और आसपास के दुकानों के टूटे शीशे बरामद हुए हैं।

