ग्राम औंधी में 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं मंडाई मेला समारोह… 25वां वर्ष रजत जयंती के रूप में मनाया जाएगा

NFA@0298
2 Min Read


पाटन। ग्राम औंधी में इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं मंडाई मेला समारोह का आयोजन विशेष रूप से रजत जयंती वर्ष के रूप में किया जा रहा है। राज्य निर्माण के बाद से अब तक लगातार 25 वर्षों से ग्राम औंधी में यह आयोजन बिना किसी व्यवधान के जारी है, जो इसे प्रदेश का एक विशिष्ट ग्राम बनाता है।

इस वर्ष का आयोजन शनिवार, 1 नवम्बर 2025 को बहुउद्देशीय आयोजन समिति, ग्राम पंचायत औंधी एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।

कार्यक्रम का क्रम इस प्रकार रहेगा…..
🔹 प्रातः 10 बजे – कलश यात्रा एवं ग्राम भ्रमण
🔹 दोपहर 12 बजे – ग्राम के देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण
🔹 दोपहर 2 बजे से – महिलाओं एवं बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता
🔹 सायं 6 बजे से – स्कूली बच्चों की रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुति
🔹 रात्रि 8 बजे से – अतिथि आगमन, पुरस्कार वितरण, उद्बोधन एवं सम्मान समारोह
🔹 रात्रि 10 बजे से – छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध फुल मोगरा नाच पार्टी, ग्राम बामी सूरजपुरा जिला कबीरधाम की भव्य प्रस्तुति

इस अवसर पर कार्यक्रम में पत्रकार साथियों का विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि: भूपेश बघेल (पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक, पाटन) अध्यक्षता राकेश ठाकुर (अध्यक्ष, दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी), विशिष्ट अतिथि आशीष वर्मा (पूर्व ओएसडी, पूर्व मुख्यमंत्री),सुश्री संतोषी तिवारी (प्रवक्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन), थानेश्वर यदु (अध्यक्ष, करसा मंडल कांग्रेस कमेटी),परदेशी राम देशलहरे (सरपंच, ग्राम पंचायत औंधी), दीपक चंद्राकर (उपसरपंच, ग्राम पंचायत औंधी) सहित अन्य होंगे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष गजाधर प्रसाद वर्मा, सचिव सत्तूलाल साहू एवं संयोजक दिनेश टंडन ने बताया कि ग्राम औंधी के सभी नागरिक इस पारंपरिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियों में उत्साहपूर्वक जुटे हुए हैं।
उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होकर छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और एकता का संदेश देने की अपील की है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment