जापान बनने की राह पर भारत का ये राज्य, नई कार की RC के लिए पूरी करनी होगी अनोखी शर्त

NFA@0298
2 Min Read

नए साल की शुरुआत है, और कई लोग इस साल नई कार का सपना पूरा करना चाहते होंगे. नई कार को सड़क पर चलाने के लिए हमें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की जरूरत होती है. अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं, तो नई कार के रजिस्ट्रेशन के लिए जापान जैसे नियम का सामना करना पड़ सकता है. महाराष्ट्र सरकार ट्रैफिक जाम और पॉल्यूशन से निपटने के लिए जापान वाला नियम ला सकती है, जिसके तहत नई कार का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पार्किंग सर्टिफिकेट देना जरूरी होगा.

अगर आपके पास कार पार्क करने के लिए जगह है, तब ही नई कार का रजिस्ट्रेशन होगा. एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह नियम आता है तो नई कार के रजिस्ट्रेशन के लिए कार पार्किंग एरिया का होना अनिवार्य हो जाएगा. फिलहाल, इस नियम पर विचार किया जा रहा है, लेकिन किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

मुंबई और दूसरे शहरों में राज्य सरकार नई कार के रजिस्ट्रेशन के लिए खरीदारों से कुछ एडिशनल डॉक्यूमेंट्स की मांग कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन, नागपुर और पुणे में ट्रैफिक की हालत और एयर पॉल्यूशन चेक करने के लिए एक 100 दिन के प्रोग्राम को मंजूरी दी है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा

राज्य सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा देना चाहती है. इसके लिए प्राइवेट गाड़ियों पर कुछ पाबंदी लगाने का सहारा लिया जा सकता है. सरकार इन पाबंदियों को धीरे-धीरे लागू करेगी. राज्य सरकार के प्रोपोजल में लोकल अथॉरिटी को सबसे पहले पब्लिक और प्राइवेट पार्किंग की जगह की पहचान करनी होगी.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट और पार्किंग एरिया जैसे नियमों के लिए लंदन, टोक्यो, न्यूयॉर्क, ज्यूरिख और सिंगापुर जैसे ग्लोबल शहरों की पॉलिसी पर विचार किया जा सकता है. जापान की बात करें, तो यहां नई कार खरीदने के लिए लोगों को पार्किंग सर्टिफिकेट जमा करना होता है. जापान में कार खरीदने से पहले कार खड़ी करने की जगह होनी चाहिए,

Source Link

Share This Article
Leave a Comment