छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अटल बिहारी योजना का शुभारंभ करते हुए 1650 आवास की स्वीकृति दी है, जो की छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के द्वारा बनाए जाएंगे।
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में आवास योजना पहले से ही सुचारू रूप से चल रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने आम जनता के लिए सरकारी योजनाओं के दरवाजे खोलते हुए नई योजना का शुभारंभ किया है।
इस आवास योजना से जनता अपना घर बना पाएगी और आवश्यक योजना का लाभ भी उठा पाएगी। इस योजना के तहत ईडब्ल्यूएस भावनाओं में ₹80000 एवं एल आई जी भावनाओं में 40000 रुपए की सब्सिडी राज्य शासन द्वारा मिलेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार को 1 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा अटल बिहारी योजना प्रारंभ की जा रही है। ताकि जरूरतमंदों को और विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के लोगों को किफायती दर पर मकान उपलब्ध कराए जा सके।

