हैदराबाद के लिए 10 जनवरी से 2 और उड़ाने

NFA@0298
1 Min Read

इंडिगो ने नए वर्ष में  10 जनवरी से  हैदराबाद से लिए दो और उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इस समय दो उड़ाने संचालित हैं। इस रूट में यात्रियों की मांग को देखते हुए यह शेड्यूल जारी किया है। यह विमान हैदराबाद से सुबह 6.45 बजे उड़कर 8.30 बजे रायपुर आएगा। माना से 8.50 बजे टेक आफ कर 10.45 बजे हैदराबाद लैंड करेगा ।

इसी तरह से दोपहर 4.35 बजे टेक आफ कर 6.15 बजे माना लैंड करेगा । वापसी में 6.30 यहां से टेक आफ कर रात 8.20 हैदराबाद लैंड करेगा ।

इंडिगो ने अपने शीतकालीन शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन प्रदेशवासियों की मांग पर जयपुर, चंडीगढ़, रांची, पटना राजकोट, सूरत के लिए सीधी उड़ान पर कोई निर्णय नहीं लिया है। व्यास ट्रेवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने इंडिगो प्रबंधन से इन उड़ानों को भी शुरू करने की मांग की है।

Source Link

Share This Article
Leave a Comment