8 साल बाद ग्राम तौरेंगा में मड़ाई( मेला ) मिलन एवं लोकार्पण का आयोजन 30 दिसंबर को,,,,

NFA@0298
2 Min Read


खबर हेमंत तिवारी,,,,,,,,,,

पाण्डुका/,,,,,,पांडुका अंचल के ग्राम तौरेंगा में इस बार 8 साल बाद मड़ाई मेला का आयोजन रखा गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है लंबे अंतराल के बाद यह आयोजन 30 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार को रखा गया है जिसमें सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक देव पूजा राधा कृष्ण राउत नाचा पार्टी का कार्यक्रम होगा साथ ही मड़ाई बाजार भ्रमण 12 बजे से लेकर 6 तक होगा तो वही रात्रि में लोगों की मनोरंजन के लिए ,,जय महामाई छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी दरबे केरा कोमाखान ( महासमुंद ),,का कार्यक्रम होगा साथ ही इस कार्यक्रम में राजिम विधायक रोहित साहू शिरकत करेंगे और लोकार्पण वा भूमि पूजन करेंगे । जिसमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण वा टीना शेड का भूमि पूजन मुख्य रहेगा साथ ही अंचल के जिला पंचायत सदस्य शिवांगी चतुर्वेदी,जनपद सदस्य महेंद ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे वही इस कार्यक्रम की निमंत्रण देने विगत दिनों ग्राम पंचायत के सरपंच भूपेंद्र कुमार ध्रुव, उप सरपंच नागेश कुमार तिवारी, सचिव रेवाराम साहू , पंच श्रवण ध्रुव

सहित ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष तोसु राम ध्रुव, मोतीराम धनुषधारी , रिखीराम ध्रुव, झम्मन राम धनुषधारी आदि विधायक निवास पहुंचे थे।इस मड़ाई मेला कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रामीण के द्वारा किया जाएगा जिसकी रूपरेखा ग्राम विकास समिति ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई है। उत्साह पूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक मेला का लोग लुप्त उठाएंगे आनंद लेंगे इस मड़ाई मेला का आयोजन में ग्रामीणों सहित आसपास के गांव वालों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment