बीजापुर। CG NEWS: बीजापुर के पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में बड़ी मुठभेड़, PLGA कंपनी क्रमांक 02 के कमांडर मोडियामी वेल्ला सहित 12 माओवादी ढेर — DRG के 3 जवान शहीद, 2 घायल
बीजापुर जिले के वेस्ट बस्तर डिवीजन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच 03 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में प्लांटून डिफेंस कमेटी के कुख्यात माओवादी कैडर व PLGA कंपनी क्रमांक-02 के कमांडर, DVCM मोडियामी वेल्ला (इनाम 8 लाख) समेत 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ स्थल से LMG मशीन गन, AK-47, SLR, INSAS, .303 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है, जबकि अन्य माओवादियों के शवों की पहचान जारी है। कार्रवाई में बीजापुर DRG के प्रधान आरक्षक मोनू उर्फ मोहन बड़डी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी वीरगति को प्राप्त हुए, वहीं ASI जनार्दन कोर्राम और आरक्षक सोमदेव यादव घायल हुए, हालांकि दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है, रीइन्फोर्समेंट भेजा जा चुका है और क्षेत्र को कॉर्डन कर सघन तलाशी जारी है। सुरक्षा कारणों से अभी अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और आगे के अपडेट उपयुक्त समय पर जारी किए जाएंगे।



