78 वर्षीय बुजुर्ग की हुई जटिल बाईपास सर्जरी

NFA@0298
1 Min Read



गोरखपुर।  उन्नत कार्डियक टीम ने  रीजेंसी हॉस्पिटल, गोरखपुर में 78 वर्षीय  बलवंत की जान एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण और उच्च जोखिम वाली कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग सर्जरी कर बचाई। मरीज की उम्र अधिक होने के साथ-साथ उन्हें कई गंभीर हृदय और फेफड़ों से संबंधित बीमारियाँ थीं, जिससे यह मामला अत्यंत जटिल हो गया था।

अस्पताल के सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. लोकेश शेखर जायसवाल ने बताया कि मरीज के इलाज और प्री-ऑपरेटिव/पोस्ट-ऑपरेटिव मैनेजमेंट में कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मेजर अभिनव श्रीवास्तव और कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। डॉ. लोकेश शेखर जायसवाल ने कहा कि इस तरह के मामलों में उम्र और अनेक सह-रुग्णताओं के कारण उपचार की जटिलता बढ़ जाती है। एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. हरबंजन सिंह सैनी ने कहा कि कार्डियक सर्जरी में एनेस्थीसिया का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। रीजेंसी हॉस्पिटल के यूनिट हेड संदीप शर्मा ने कहा कि हम क्षेत्र के सबसे उन्नत कार्डियक सेंटरों में से एक हैं, जहाँ फुल-टाइम कार्डियक सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग उपलब्ध है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment