7 साल की मासूम की गला दबाकर हत्या

NFA@0298
2 Min Read


CG Crime News : रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा में सात वर्षीय बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने घटना के 48 घंटों के भीतर ही हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

– Advertisement –

Ad image

ये भी पढ़ें : Accident Breaking : भीषण सड़क हादसा; एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

– Advertisement –

Ad image

जानकरी के अनुसार, लैलूंगा के ग्राम कुर्रा में मंगलवार 25 नवंबर को सात वर्षीय बालिका का शव पड़ोसी के घर से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का पाया गया।

पड़ोसी ही निकला कातिल 

– Advertisement –

Ad image

परिजनों ने बताया कि बालिका 17 नवंबर से अपने पिता के साथ रह रही थी और घटना वाले दिन खेलने के लिए निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान पता चला कि पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया उसे आखिरी बार अपने घर ले जाते देखा गया था। जब परिजन संदिग्धों के घर पहुंचे तो बच्ची का शव कंबल में छुपा हुआ मिला। उसकी गर्दन पर साड़ी लिपटी हुई थी।

पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरोपी आरती प्रसाद राठिया और लक्ष्मी राठिया के खिलाफ बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया।पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते बालिका की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। हत्या के बाद शव को कंबल में लपेटकर कमरे में छुपा दिया गया था। पुलिस ने मेमोरण्डम के आधार पर कंबल और अन्य सामग्री बरामद की। फिर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment