बदायूं। जनपद न्यायाधीश ने आदेश दिए हैं कि अधीनस्थ न्यायालयों के प्रयोग हेतु उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से प्राप्त कैलेण्डर वर्ष 2026 में उल्लिखित बिन्दु संख्या 10 के अनुसार वर्ष 2026 में दो चतुर्थ शनिवार 28 मार्च व 25 अप्रैल को न्यायिक कार्य सम्पादित किये जाने हेतु न्यायालय खोले जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि माह मार्च 2026 के चतुर्थ शनिवार 28 मार्च एवं माह अप्रैल के चतुर्थ शनिवार 25 अप्रैल को न्यायिक कार्य सम्पादित किये जाने हेतु समस्त न्यायालय व कार्यालय खुले रहेंगे। उन्होंने समस्त न्यायिक अधिकारियों को सूचित होने के निर्देश दिए हैं, साथ कम्प्यूटर अनुभाग को निर्देशित किया है कि इस आदेश की एक प्रति जनपद न्यायालय, बदायूं की वेवसाइट पर अपलोड की जाए।

