पाटन। कहते है पढ़ाई जीवन हमेशा यादगार और स्वर्णीय होती है। लेकिन जब कालेज की पढ़ाई समाप्त करने के बाद सभी छात्र छात्राएं अपने जिंदगी में व्यवस्त जो जाते है तो एक दूसरे को याद करना भी मुश्किल हो जाता है। कामकाज और परिवार में इतने उलझ जाते है कि अवसर ही नहीं मिल पाता पुराने दोस्तो से मिलने का यही कारण है कि जब मिलते है तो सभी भावुक हो जाते है। इसी ही दृश्य देखने को मिला सेलूद में। यहां पर एलुमनी कार्यक्रम में पाटन कालेज में 25 साल पहले पढ़ाई किए छात्र छात्राएं एक साथ मिले। साथ में मिलते ही सब अपने कालेज के जमाने की यादें ताजा करने लगे। कोई पढ़ाई की बात करते तो कोई खाने पीने की। यही नहीं कुछ पूर्व छात्र छात्राएं ऐसे भी मिले जो कालेज छोड़ने के बाद पहली बार आपस में मिले। एक दूसरे के परिवार और बच्चों से भी सभी ने मुलाकात किया। यादें को हमेशा चीर अविस्मरणीय बनाए रखने सभी ने अपने मोबाइल पर इस पल को हमेशा के लिए कैद कर लिया।भोजन के बाद चाय पार्टी के साथ एलुमनी का समापन जल्द ही फिर से दोबारा मिलने के वादों के साथ हुआ। पूरा कार्यक्रम का संचालन बलराम यादव ने किया। इस दौरान कमलेश वर्मा, पोखन साहू, बंटी साहू, राम सिंह ठाकुर, भारती वर्मा, दुर्गा वर्मा, तृप्ति, सीमा वर्मा, लता किरण, सीमा सहपारिवार मौजूद रहे।

