मुंबई। महाराष्ट्र में बीएमसी और नगर निकाय चुनाव से ऐन पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच गठबंधन की बात पक्की हो गई है। दोनों ठाकरे चचेरे भाई कल यानी 24 दिसंबर को मुंबई में दोपहर 12 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका आधिकारिक ऐलान करेंगे। यह जानकारी शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दी है।
यह गठबंधन मुख्य रूप से बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) सहित राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नामांकन प्रक्रिया आज यानी 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 30 दिसंबर तक अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
नामांकनों की जांच 31 दिसंबर को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2026 है। चुनाव चिन्हों का आवंटन उसके बाद किया जाएगा। मतदान 15 जनवरी 2026 को होगा और नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
उद्धव और राज ठाकरे लगभग 20 साल बाद राजनीतिक रूप से एक मंच पर आ रहे हैं। हाल ही में हिंदी को स्कूलों में अनिवार्य करने के विरोध में दोनों ने साथ रैली की थी, जिससे बर्फ पिघलने की शुरुआत हुई। अब यह गठबंधन मराठी वोट बैंक को मजबूत करने और महायुति (बीजेपी-एकनाथ शिंदे गुट) को चुनौती देने की रणनीति के तहत देखा जा रहा है।
हाल के नगर परिषद और पंचायत चुनावों में महाविकास आघाड़ी को झटका लगा था, जहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक रहा, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) को नुकसान हुआ। ऐसे में ठाकरे ब्रदर्स का यह कदम सियासी समीकरणों को और रोचक बना सकता है।

