15 वर्षों से ट्रेनों में सक्रिय चोर गिरफ्तार
10-Dec-2025 10:16 PM
सवा तीन लाख के जेवर, मोबाइल जब्त
रायपुर, 10 दिसंबर। वाल्टेयर रेल खंड में रायपुर महासमुंद के बीच लगातार ट्रेनो में चोरियां करने वाले एक चोर गिरफ्तार किया गया है। एसआरपी श्वेता सिंहा ने बताया कि
बुधवार को आरोपी गोलू उर्फ सन्नी सोनवानी, सुमित विश्वकर्मा से पूछताछ की गई थी। इन लोगों की सूचना पर सौरभ बुरान्डे को पकड़कर पूछताछ की गयी। वह 15 वर्षों से रायपुर महासमुंद नागपुर रूप में ट्रेनो में चोरी करता रहा है। और जीआरपी गोंदिया, जीआरपी रायपुर एवं सिटी कोतवाली महासमुन्द में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी ने बताया कि कि वर्तमान में रायपुर से खरियार रोड के मध्य ट्रेनो में सक्रिय था।। पकड़े जाने के डर से अलग-अलग स्थान बागबाहरा, महासमुन्द, राजिम गोंदिया और वर्तमान में राजिम में रहना बताया। सौरभ 35 मूलतः वार्ड नं 05 नयापारा शिव मंदिर के पास महासमुन्द निवासी है।चोरी के 3 मामलों में उसके कब्जे से एक सोने का हार, एक सोने का मंगलूसत्र, सोने का लॉकेट व एक मोबाइल कीमत 3,28,000/रु जप्त किए गए हैं । सौरभ की 06 प्रकरणो में गिरफ्तारी की गयी।

