1.75 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग पर चला जेसीबी

NFA@0298
1 Min Read


1.75 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग पर चला जेसीबी


24-Dec-2025 7:09 PM

रायपुर, 24 दिसंबर। शहीद भगत सिंह वार्ड 21 क्षेत्र अंतर्गत फॉर्चून रेसीडेंसी के पास लगभग 1.75 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग कर  अवैध मुरूम रोड पर निगम ने जेसीबी चलाया ।

निगम ने अवैध प्लाटिंग पर स्थल पर रोक लगाया ।

वहीं नगर निवेश अमले ने सी एंड डी वेस्ट और सड़क बाधा के  40 प्रकरणों में 37500 रूपये जुर्माना सम्बंधित भवन स्वामियों से वसूला।जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व में ईई अतुल चोपड़ा, एई अमन चंद्राकर, एस‌ई लोचन चौहान, एवं नगर निवेश विभाग के  कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की।



Source link

Share This Article
Leave a Comment