1.75 एकड़ भूमि पर अवैध प्लॉटिंग पर चला जेसीबी
24-Dec-2025 7:09 PM
रायपुर, 24 दिसंबर। शहीद भगत सिंह वार्ड 21 क्षेत्र अंतर्गत फॉर्चून रेसीडेंसी के पास लगभग 1.75 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग कर अवैध मुरूम रोड पर निगम ने जेसीबी चलाया ।
निगम ने अवैध प्लाटिंग पर स्थल पर रोक लगाया ।
वहीं नगर निवेश अमले ने सी एंड डी वेस्ट और सड़क बाधा के 40 प्रकरणों में 37500 रूपये जुर्माना सम्बंधित भवन स्वामियों से वसूला।जोन 8 कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व में ईई अतुल चोपड़ा, एई अमन चंद्राकर, एसई लोचन चौहान, एवं नगर निवेश विभाग के कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की।

