रिसाली,,,शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत 22/11/2025 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ.अनुपमा अस्थाना के निर्देशन एवं स्वीप नोडल प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा के तत्वाधान में किया गया।
महाविद्यालय में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य S.I.R. फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों और संशयों को दूर करना था।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वीप नोडल प्रो. लिनेन्द्र कुमार वर्मा ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (S.I.R) क्या है? इसका महत्व क्या है? इसका फॉर्म कैसे भरें? फॉर्म भरते समय किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है? फॉर्म प्रोफार्मा के साथ स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस समझाया। इसके पश्चात प्रो. नूतन कुमार देवांगन ने S.I.R. फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के भ्रम दूर किए जिनके नाम लिस्ट में नहीं थे या जिन्हें फॉर्म नहीं मिले थे। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग अपना नाम लिस्ट में कैसे शामिल करवा सकते हैं।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम का सफल बनाया।

