स्कूल ऑफ स्टडीज़ इन फ़िज़िकल एजुकेशन, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम,

NFA@0298
2 Min Read


स्कूल ऑफ स्टडीज़ इन फ़िज़िकल एजुकेशन, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में डाक विभाग, रायपुर से निम्न dignitaries उपस्थित रहे: हरीश कुमार महावर, प्रवर अधीक्षक डाकघर, रायपुर (मुख्य वक्ता) आर. पी. वर्मा, उप अधीक्षक डाकघर, रायपुरश्री विक्रम सिंह, उप संभागीय प्रमुख, रायपुरमुख्य वक्ता हरीश कुमार महावर ने विद्यार्थियों को डाक विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली आधुनिक और पारंपरिक सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से निम्न सेवाओं पर प्रकाश डाला:डाक बचत योजनाएँडाक जीवन बीमास्पीड पोस्ट एवं पार्सल सेवाइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकडिजिटल सेवाएँएड्रेस अपडेट सुविधाएँविद्यार्थियों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएँउन्होंने बताया कि आज का डाकघर केवल पत्र या पार्सल भेजने का माध्यम नहीं, बल्कि एक मजबूत डिजिटल और वित्तीय सेवा प्रदाता के रूप में विकसित हो चुका है

।स्कूल ऑफ स्टडीज़ इन फ़िज़िकल एजुकेशन, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम,

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने डाकघर की आधुनिक सेवाओं, डिजिटल सुविधाओं तथा भविष्य में इनके उपयोग के प्रति गहरी रुचि दिखाई।कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन प्रो. राजीव चौधरी, संयोजक कार्यक्रम एवं Head, School of Studies in Physical Education / Dean Students’ Welfare, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।अंत में, आयोजक मंडल ने डाक विभाग के अधिकारियों और विभागीय टीम को सफल सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment